नैनीताल, जून 24 -- गरमपानी, संवाददाता। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के क्वारब स्थित संवेदनशील पहाड़ी से मलबा गिरने से मंगलवार को फिर से यातायात बाधित हो गया। करीब पांच घंटे तक हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा। सुबह करीब 11 बजे हाईवे को खोलकर आवाजाही शुरू कराई जा सकी। हाईवे पर क्वारब की पहाड़ी से मंगलवार सुबह छह बजे से पत्थर और मलबा रुक-रुककर गिरने लगा। इसी दौरान वहां से गुजर रहा एक ट्रक कीचड़ में फंस गया। अल्मोड़ा की तरफ जा रहे ट्रक के फंसने से हाईवे पर यातायात ठप हो गया। ऐसे में अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और हल्द्वानी की तरफ आने-जाने वाले वाहनों की सड़क के दोनों ओर लंबी कतार लग गई। यात्रियों को घंटों तक हाईवे खुलने का इंतजार करना पड़ा। सुबह 11 बजे क्रेन की मदद से फंसे ट्रक को निकालकर हाईवे खोला जा सका। करीब 5 घंटे बाद मार्ग में वाहनों क...