मुजफ्फरपुर, सितम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता मलबा उठाव को लेकर समोसा दुकानदार से वार्ड 23 के पार्षद व सशक्त स्थायी समिति के सदस्य कन्हैया गुप्ता द्वारा एक हजार रुपये की मांग करने का ऑडियो वायरल हो रहा है। इससे शुक्रवार को निगम में हड़कंप मच गया। हिन्दुस्तान इस वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। ऑडियो में दुकानदार ने कहा कि 'भैया, थोड़ा ध्यान दीजिए। इस्लामपुर से राबिश नहीं उठाया गया है। इस पर पार्षद ने कहा कि 'आप समोसा का दुकान कर रहे हैं। आपको दिक्कत है। हमको थोड़े ही दिक्कत है। दीपूजी कहे हैं ट्रैक्टर वाले को पैसा देने के लिए। पैसा दीजिए ट्रैक्टर वाला कल खड़ा हो जाएगा। ट्रैक्टर वाले को भेजने को कहने पर पार्षद ने कहा कि मेरे घर पर एक हजार रुपये पहुंचाईए। उसको फोन करके बुलाएंगे। घर से ले जाएगा। इसके बाद पहले 500 रुपये तय...