शामली, जुलाई 15 -- क्षेत्र के कस्बा बनत निवासी एक व्यक्ति ने पड़ोसी द्वारा खेत में बरातघर का मलबा उठाये जाने के लिए कहने पर पुत्र व परिवार के अन्य लोगों को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। कस्बा बनत के मोहल्ला प्रेमनगर निवासी उमरजान पुत्र जफरूदीन ने कोर्ट के आदेश पर थाना आदर्शमंडी में मुकदमा दर्ज कराया है। उसकी जमीन गोहरनी बाईपास पर स्थित है। उसके बराबर में ही दाऊद पुत्र उमरदीन बरातघर बना रहा है। जिसने बरातघर का मलबा उमरजान के खेत में डाल दिया है। जिससे उसकी गन्ने की फसल खराब होने के साथ साथ रास्ता भी बंद हो गया है। कई बार मलबा हटाये जाने को लेकर कहासुनी हो चुकी है, लेकिन दाऊद द्वारा उसे व उसके पुत्र को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्त...