रिषिकेष, अगस्त 12 -- मंगलवार को भी बदरीनाथ एवं गंगोत्री हाईवे बार-बार बाधित होते रहे। दोनों मार्गों पर दिनभर मलबा गिरता रहा, जिससे वाहनों की रफ्तार धीमी रही। बीती सोमवार से ही दोनों मार्गों पर लगातार मलबा गिर रहा है। इससे ऋषिकेश-श्रीनगर के बीच तीन घंटे की दूरी तय करने में पांच से छह घंटे लग रहे है। मंगलवार को चीला-हरिद्वार वैकल्पिक मार्ग बरसाती बीन नदी उफनने से दिनभर बाधित रहा। मंगलवार को ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग शिवपुरी, कौड़ियाला और गूलर के समीप भूस्खलन के कारण मलबा आने से दिनभर बाधित होता रहा। यहीं हाल ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे के भी रहे। यहां भी नरेन्द्रनगर, फकोट और आगराखाल के पास मलबा गिरने का सिलसिला दिनभर चला। हालांकि एनएच प्रशासन ने जेसीबी से लगातार मलबा हटाने का काम किया गया, लेकिन लगातार भूस्खलन के चलते दिक्कत आईं, जिससे यात्रियों की फज...