नैनीताल, जून 21 -- भवाली। सेनिटोरियम-रातीघाट बाईपास बीते शुक्रवार को पहाड़ी से मलबा आने के बाद बंद हो गया। ग्रामीणों ने लोनिवि प्रांतीय खंड को सड़क बंद होने की सूचना दी। इस बीच भवाली गांव सिरोड़ी के ग्रामीणों को 26 किमी की अधिक दूरी तय करके जाना पड़ा। ग्रामीण फल-सब्जी लेकर आढ़त तक लंबा फेरा लेकर पहुंचे। स्कूली बच्चों को भी लंबा रास्त तय करना पड़ा। ग्रामीण कमलेश बिष्ट ने बताया इन दिनों फलों का सीजन है। ग्रामीणों को बाजार तक फल लेकर जाने में मुसीबत उठानी पड़ रही है। कहा कि वे खुद 26 किमी घूमकर बाजार पहुंचे। पूर्व ग्राम प्रधान नीमा बिष्ट ने बताया कि विभाग को सूचना देकर जेसीबी मशीन बुलाई गई है। जल्द सड़क खोलने के लिए विभाग से कहा गया है। जेई श्वेता करदम ने बताया कि लगातार पहाड़ी से मलबा गिर रहा है। जेसीबी भेजी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...