नैनीताल, जून 29 -- भवाली। पहाड़ों में बीते शनिवार की रात से हो रही लगातार बारिश से लोग परेशान हैं। पहाड़ी से मलबा आने के बाद सेनिटोरियम नैनीबैंड बाईपास बंद रहा। तेज बारिश के बीच कैंची धाम में सैकड़ों भक्तों ने नीब करौरी बाबा के दर्शन किए। सड़क से मंदिर तक लाइन लगी रही। सड़क में जाम लगने से पहाड़ और हल्द्वानी जा रहे यात्री परेशान रहे। नैनीबैंड-सेनिटोरियम बाईपास में पहाड़ी से मलबा आने के बाद मुख्य मार्ग से वाहनों को हल्द्वानी, भीमताल और नैनीताल भेजा गया। सेनिटोरियम के बाद शटल सेवा से भक्तों को कैंची धाम भेजा गया। जिससे भीमताल रोड में दो किमी लंबा जाम लगा रहा, पर्यटक परेशान रहे। अल्मोड़ा जा रहे यात्री प्रदीप सिंह, मोनिका नेगी, अमित उप्रेती ने बताया कि आए दिन कैंची और भवाली में जाम की स्थिति बढ़ती जा रही है। हल्द्वानी से अल्मोड़ा जाने में 5 घंटे लग जात...