नैनीताल, सितम्बर 12 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल में बीते गुरुवार की रात से लगातार हो रही बारिश के चलते नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे शुक्रवार को मलबा आने से बंद हो गया। हाईवे पर बल्दियाखान के समीप भारी मात्रा में मलबा पहाड़ी से गिर गया। जिस कारण सुबह 10 बजे से हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया। मौके पर मौजूद नैनीताल एडीएम विवेक राय की मौजूदगी में लोनिवि नेशनल हाईवे खंड ने जेसीबी लगाकर मलबा हटाया। एनएच के सहायक अभियंता प्रमोद सुयाल ने बताया कि बारिश के चलते सड़क पर आए मलबे को सुबह साढ़े 11 बजे के आसपास हटाकर यातायात संचालित कर दिया गया। इधर, नैनीताल में बीते पांच दिनों से लगातार धूप खिल रही थी, जिससे मौसम सुहाना बना हुआ था। शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट बदली और सुबह से ही झमाझम बारिश शुरू हो गई l जिसके चलते आम जनजीवन और यातायात काफी ...