विकासनगर, नवम्बर 18 -- क्वानू-मीनस मोटर मार्ग पर पाटन के समीप मंगलवार को मलबा आने के कारण दोपहर एक बजे से यातायात बाधित हो गया। लोगों के फोन करने पर लोनिवि के अफसरों ने जेसीबी में डीजल नहीं होने की बात कह कर तत्काल मार्ग खोलने में असमर्थता जताई। शाम करीब साढ़े छह बजे त्यूणी से लौट रहे एसडीएम प्रेमलाल को वहां देख यात्रियों ने उनका घेराव किया और प्रशासन की लापरवाही पर आक्रोश जताया। एसडीएम ने लोनिवि के मुख्य अभियंता को मार्ग खोलने के लिए जल्द जेसीबी भेजने के निर्देश दिए। हालांकि, देर शाम सात बजे यात्रियों ने खुद ही मलबा हटाकर छोटे वाहनो के आवागमन के लिए मार्ग को खोल दिया था, लेकिन बड़े वाहन मार्ग पर ही फंसे रहे। मंगलवार दोपहर एक बजे मलबा आ जाने से क्षेत्र का प्रमुख क्वानू-मीनस मोटर मार्ग पाटन के पास बाधित हो गया। इस कारण दोनों तरफ वाहनों की ...