हल्द्वानी, जून 25 -- भीमताल। भीमताल विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को हुई बारिश के बाद से सड़क पर जगह-जगह मलबा आ गया। वहीं विधायक राम सिंह कैड़ा ने लोक निर्माण विभाग को सड़क पर आए मलबे को जल्द साफ करने को कहा है। विधायक कैड़ा ने बताया कि पहाड़ों में हो रही बारिश से स्थानीय ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई विभाग से मलबा आने वाले स्थानों पर जेसीबी मशीन को तैयार रखने को कहा है। ताकि ग्रामीणों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। वहीं काठगोदाम से हैड़ाखान मार्ग पर किलोमीटर तीन पर पोकलैंड मशीन तैनात करने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...