रुद्रपुर, मार्च 27 -- किच्छा। मलपुरा वार्ड 2 के पीछे बह रही बरौर नदी में नहाने गए दो बच्चो की डूबने से मौत हो गयी। इस घटना से गांव में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही तहसीलदार और पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजन बच्चो का पोस्टमार्टम नही कराने पर अड़ गए। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।बुधवार को आतिफ मालिक (9 वर्ष) पुत्र फैसल मालिक और फैजान मालिक (9 वर्ष) पुत्र अफरोज मालिक निवासी मलपुरा वार्ड 2 पास में ही बहने वाली बरौर नदी में नहाने के लिए गए। इस दौरान वह नदी की गहराई में चले गए और डूब गए। कुछ देर मछली पकड़ने वहां पहुंचे अन्य युवको के उन्हें वहां डूबते देखा। वह बच्चो को निकाल कर सीएची ले गए। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बच्चो की मौत का समाचार मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। बीते शुक्रवार को पुरानी बरेली रोड़ के निकट गोला न...