दरभंगा, नवम्बर 23 -- दरभंगा। साइंटिफिक सेशन में कई प्रख्यात चिकित्सकों ने इलाज से संबंधित कई बिंदुओं पर प्रकाश डाला। पीएमसीएच के सर्जरी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एनपी नारायण ने कहा कि इन दिनों बेड साइड टीचिंग में कमी देखी जा रही है। बेड साइड टीचिंग की आवश्यकता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि इसके बिना छात्रों को बेहतर चिकित्सक बनने में कठिनाई होगी। एम्स के डॉ. किसलय कांत ने मलद्वार कैंसर के इलाज पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि फर्स्ट स्टेज में ऑपरेशन या लेप्रोस्कॉपी से उसे पूरी तरह ठीक किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मलद्वार से खून या म्यूकस आना व बार-बार शौच लगना कैंसर के प्रारंभिक लक्षण हैं। आईजीआईएमएस के गैस्ट्रो विभाग के अध्यक्ष डॉ. मनीष मंडल ने क्रोनिक पैंक्रियाटिटिस के इलाज पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पैंक्रियाज में...