वाराणसी, सितम्बर 16 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। मलदहिया के लोहामंडी स्थित पांच मंजिली इमारत में छापा मारकर सिगरा पुलिस ने मंगलवार को सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। मौके से पांच युवतियां, एक ग्राहक, एक स्टाफ और मैनेजर गिरफ्तार किया गया। रेस्टोरेंट के आड़ में काला कारोबार चल रहा था। भवन में संदिग्ध गतिविधियों के संचालन की सूचना सिगरा थाने की पुलिस को मिली थी। मंगलवार को लल्लापुरा चौकी प्रभारी प्रशांत शिवहरे फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। तीसरे तल पर एक छोटा सा रेस्टोरेंट चल रहा था। जबकि पांचवें तल पर तीन केबिन बनाकर सेक्स रैकेट का संचालन हो रहा था। पुलिस के अचानक पहुंचते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। केबिन एवं रेस्टोरेंट से पांच युवतियां पकड़ी गईं। चेतगंज निवासी मैनेजर अजय गुप्ता, स्टाफ रितिक जायसवाल और ग्राहक डाफी निवासी शुभम प्रताप सिंह को गि...