वाराणसी, जनवरी 17 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। मलदहिया फूलमंडी प्रकरण में तीन दिन में कई नाटकीय मोड़ आए हैं। बुधवार को सील किए गए मंडी परिसर को गुरुवार को खोला गया। इसके बाद शुक्रवार फिर से नगर निगम की दो टीमें बारी-बारी से उसे सील करने पहुंचीं। हालांकि भारी विरोध के कारण दोनों टीमों को बिना कार्रवाई किये लौटना पड़ा। इस दौरान निगम के नायब तहसीलदार से बहस के बाद धक्का-मुक्की भी हुई। निगम प्रशासन ने फूलमंडी के प्रबंधक पर किसानों और दुकानदारों से अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए बुधवार को सील कर अपने कब्जे में ले लिया था। यह भी कहा था कि मंडी में माला-फूल का कारोबार करने वालों को निगम के साथ अनुबंध करना होगा। पूर्व में यहां जिनके नाम पर टैक्स और रसीदें काटी जा रही थीं, उन्हें अवैध घोषित कर दिया था। हालांकि तब मंडी प्रबंधक वहां मौजूद नहीं थे। नि...