बदायूं, फरवरी 16 -- जिले में जाम से जूझ रहे दो रेलवे क्रासिंग पर आरओबी बनाने की क्षेत्रीय लोगों द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही है। जिसमें एक रेलवे क्रासिंग बरेली-मथुरा हाइवे पर कस्बा बिनावर के नजदीक बरेली-कासगंज रेलमार्ग पर गांव मलगांव पर स्थित है। जबकि दूसरा रेलवे क्रासिंग बदायूं-पुवायां स्टेट हाइवे पर दातागंज रोड पर स्थित है। जिस पर 24 घंटे में करीब दर्जन भर ट्रेनों व मालगाड़ी के गुजरने पर फाटक बंद होता है। जिससे यहां जाम लगा रहता है। कई बार दो ट्रेनों के गुजरने से फाटक 20 से 25 मिनट तक बंद रहता है। जाम समाप्त होने में करीब 15 मिनट का समय लग जाता है, इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्षेत्रीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों और रेलवे के उच्चाधिकारियों को पत्र देकर दोनों रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनाने की मांग की, लेकिन समस्...