छपरा, सितम्बर 27 -- दिघवारा, निसं। प्रखंड के मलखाचक के क्रीड़ा मैदान में दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में शनिवार को संपन्न हुए स्व. जाशा सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मलखाचक ने मांझी को 2 - 0 से हराकर कप पर अपना कब्जा कायम किया। इससे पहले फाइनल मैच का विधिवत उद्घाटन सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह,भाजपा के राज्य परिषद सदस्य राकेश कुमार सिंह, हेमनारायण सिंह, अशोक सिंह,मुखिया सुशील सिंह,प्रमुख प्रतिनिधि वरुण सिंह आदि अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। फाइनल मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी। मध्यांतर तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी थी। दोनों टीमों ने गोल करने का प्रयास किया मगर सफलता हाथ नहीं लग सकी। उधर मैच के ...