बुलंदशहर, सितम्बर 18 -- मेरठ जोन की 12वीं अंतर्जनपदीय मलखम्भ प्रतियोगिता में बुलंदशहर की टीम ने मुजफ्फनगर को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। बुलंदशहर की टीम ने सर्वाधिक 96 अंक हासिल किए, जबकि दूसरे नंबर पर मुजफ्फरनगर की टीम मात्र 34 अंक हासिल कर सकी। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को गोल्ड मैडल और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को सिल्वर मैडल देकर देकर सम्मानित किया। गौरतलब है कि पुलिस लाइन मैदान में मेरठ जोन, मेरठ की 12वीं अंतर्जनपदीय मलखम्भ प्रतियोगिता- 2025 का शुभारंभ किया गया था। इस प्रतियोगिता में जिला शामली व बागपत को छोड़कर अन्य सात जिलों के 110 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। बुधवार देर शाम मलखम्भ प्रतियोगिता का समापन हुआ, जिसमें एसएसपी दिनेश कुमार सिंह बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। प्रतियोगिता में जिला ब...