गौरीगंज, अगस्त 25 -- 12 वीं अन्तर्जनपदीय मलखम्भ प्रतियोगिता लखनऊ जोन का हुआ शुभारंभ अमेठी। संवाददाता रिजर्व पुलिस लाइन्स अमेठी में रविवार को लखनऊ जोन की दो दिवसीय 12वीं अन्तर्जनपदीय मलखम्भ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पहले दिन की प्रतियोगिता में अमेठी पुलिस के जवानों का जलवा रहा। प्रथम दिवस की प्रतियोगिता में शामिल लखनऊ जोन की टीमों अमेठी, अम्बेडकरनगर, सीतापुर, सुलतानपुर, खीरी व हरदोई के बैण्ड द्वारा मंच के पास से मार्च पास कर एसपी अपर्णा रजत कौशिक का मान प्रणाम किया गया। इसके बाद एसपी ने प्रतिभाग कर रही टीमों के प्रबंधक से परिचय प्राप्त किया। खिलाड़ियों द्वारा शपथ ग्रहण करने के बाद रंग बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़कर मलखम्भ के प्रर्दशन का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में शामिल सभी छह जिलों की टीमों ने एक-दूसरे के लिए कड़ी प्रतिद्वन...