हजारीबाग, मई 15 -- बरही, प्रतिनिधि। गुप्त सूचना पर बरही थाना पुलिस ने बरही के मलकोको निवासी एक व्यक्ति के पास से एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किया। थानाप्रभारी आभाष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर मलकोको के पहाड़पुर टोला के विश्वनाथ रविदास पिता स्व बाबूलाल रविदास की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देसी कट्टा एवं चार जिंदा गोली पाया गया। गांव के स्वतंत्र गवाहों के समक्ष विधिवत जब्ती सूची तैयार कर आयुध अधिनियम के तहत कांड दर्ज किया गया। अभियुक्त विश्वनाथ रविदास को गिरफ्तार कर न्यायालय हजारीबाग में उपस्थापन के लिए भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...