चतरा, सितम्बर 21 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। इटखोरी मलकपुर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी तूफान क्लब मलकपुर के तत्वाधान में 5 दिवसीय दिवा-रात्रि 25 वाँ फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य समापन किया गया। फाइनल मैच कोडरमा भोंडो बनाम कोनी के बीच खेला गया जिसमे पेनाल्टी शुट आउट में भोंडो की टीम ने कोनी के टीम को हराया। अतिथियों के द्वारा विजेता उपविजेता व तीसरे नम्बर पर रहे टीम के खिलाड़ियों को कप देकर पुरस्कृत किया। फुटबॉल टूर्नामेंट के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी मुकेश पासवान उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिप सदस्य सरिता देवी सीओ सविता सिंह बीडीओ सोमनाथ वंकिरा जिला महामंत्री डॉ मृत्युंजय सिंह मुखिया संघ अध्यक्ष रंजय भारती मलकपुर पंचायत के मुखिया रीता देवी, मुखिया विकास सिंह, पूर्व विधायक प्...