बुलंदशहर, सितम्बर 8 -- गंगा स्नान कर बाइक से लौट रहे श्रद्धालु पर गांव मलकपुर में दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा पत्थर फेंकने तथा मारपीट कर श्रद्धांलु व उसकी पत्नी, पुत्री को घायल करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। गांव डेटा शैदपुर थाना पिसावा जनपद अलीगढ़ निवासी कुलदीप सिंह पुत्र रवीकरण ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि श्रद्धा पूर्णिमा पर अनूपशहर से गंगा स्नान कर बाइक से पत्नी भावना व पुत्री राधा के साथ वापस गांव जा रहा था। गांव मलकपुर में इरशाद के घर के सामने पहुंचा तो उसके घर से पत्थर उसकी बाइक पर पत्थर फेके गए। घटना में तीनों घायल हो गए। विरोध करने पर उसके पक्ष के कई लोग लाठी डंडे लेकर आ गए और गाली गलौज कर सांप्रदायिक विवाद भड़काने का प्रयास किया। पुलिस ने इरशाद व आसिफ 15-20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया ...