बागपत, सितम्बर 16 -- मलकपुर गांव के पारसनाथ दिगंबर जैन प्राचीन मंदिर में पर्यूषण महापर्व का समापन हुआ। इस अवसर पर एक भव्य पालकी यात्रा निकाली गई। यात्रा में बड़ौत दिल्ली, मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पालकी यात्रा का गांव में जगह-जगह लोगों ने जोरदार स्वागत किया। यात्रा की शुरुआत जिनेंद्र प्रभु के अभिषेक, शांतिधारा, नित्य पूजा और आरती के बाद हुई। इस दौरान कई झांकियां भी निकाली गईं, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहीं। यात्रा से पहले लकी ड्रा के जरिए पात्रों का चयन किया गया, जिसमें संदीप जैन को सौधर्म इंद्र, मुकेश जैन को कुबेर इंद्र, और नवीन जैन को महेंद्र इंद्र बनने का सौभाग्य मिला। यात्रा की पहली आरती राकेश जैन और शशांक जैन ने की। इस दौरान पर मंदिर समिति के अध्यक्ष चेतन लाल जैन, कार्यकारी अध्यक्ष विकास जै...