शामली, नवम्बर 10 -- क्षेत्र के गांव मलकपुर में दबंगों ने एक परिवार पर क्रूरता की हद पार कर दी। घर में घुसकर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से महिलाओं पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। घटना की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पीड़ित समयदीन पुत्र लतीफ ने बताया कि वह घर के किसी जरूरी काम से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान गांव के ही जावेद, फरमान पुत्र इस्लाम, कौसर पुत्र शादीन, फुरकान और मेहताब पुत्र दुदाह नामक दबंग घर में घुस आए। उन्होंने उसकी पत्नी रिजवाना और पुत्रवधू शमा पत्नी इसरान को गाली-गलौज देते हुए उनके कपड़ों को फाड़ने की कोशिश की। जब महिलाओं ने इसका विरोध किया, तो दबंगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से उन पर हमला बोल दिया। शोर-श...