बागपत, अक्टूबर 30 -- मलकपुर शुगर चीनी मिल के नए पैराई सत्र का गुरूवार से आगाज तो हो गया, लेकिन किसान अपना गन्ना डालने के साथ-साथ बकाया भुगतान को लेकर भी परेशान दिखाई दिए। किसान केन में गन्ना डालते समय मिल अधिकारियों से गन्ना बकाया भुगतान कराये जाने की गुहार भी लगाते नजर आये। मिल ने लंबे समय से किसानों का गन्ना बकाया रोक रखा है, जिसकी वजह से क्षेत्र के किसान गहरी आर्थिक तंगी में फंसे हुए हैं। मिल द्वारा 26 जनवरी के बाद से कोई भुगतान नहीं किया है जिस कारण अब मलकपुर मिल पर लगभग 184 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया खड़ा हुआ हैं। जिन किसानों को इंडेंट जारी हों चुका हैं और वे अपना गन्ना लेकर मिल पहुंचे थे, उनका कहना था कि बकाया भुगतान नहीं होने से सभी आवश्यक कार्य रुके पड़े हैं। बरवाला गॉव निवासी किसान बिजेंद्र ने बताया कि उनका एक लाख, सुरेंद्र निवासी...