बागपत, अक्टूबर 25 -- मलकपुर चीनी मिल का पेराई सत्र इस बार 30 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है जिसकी तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही हैं। मशीनरी को दुरुस्त करने की प्रक्रिया जोरो पर है वहीं अभी तक मिल ने गत सत्र का 184 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान नहीं किया है। इतना ही नहीं मिल में चीनी का एक भी दाना नहीं बचा है यानी नए सत्र में बनने वाली चीनी बेचकर ही किसानों का बकाया भुगतान शुरू किया जाएगा। मलकपुर चीनी वर्ष 2025-26 का गन्ना पेराई सत्र इस बार 30 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। किसानों को 27 अक्टूबर से गन्ना पर्ची भी दी जानी शुरू हो जाएगी। चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक विपिन चौधरी ने बताया कि मशीनरी को दुरुस्त करने समेत केन की मरम्मत का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। गत वर्ष 1.60 करोड़ कुंतल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया था जिसे समय से हासिल भी कर ल...