बागपत, जून 9 -- भारतीय किसान यूनियन (भानु) के आयोजित हुए कार्यक्रम में किसानों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों को घेरने का निर्णय लिया गया। साथ ही मलकपुर चीनी मिल को 15 दिन का अल्टीमेटम पूर्ण बकाया भुगतान करने के लिए दिया गया, इसके बाद आंदोलन शुरू करने का निर्णय हुआ। मलकपुर गांव में आयोजित हुए कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने कहा कि किसानों को समय पर उनकी फसलों का उचित दाम दिलाने, खाद-बीज उपलब्ध कराने, सस्ती बिजली और ब्याजमुक्त ऋण दिलाने के लिए कार्य किया जाएगा। किसानों की सभी समस्याएँ अब प्रमुखता से उठाकर अधिकारियों को घेरने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में राजीव चौधरी को जिलाध्यक्ष की कमान सौंपते हुए युवाओं को अधिक से अधिक जोड़ने की अपील की गई। कार्यक्रम में निर्णय लिया गया कि यदि 15 दिन के भीतर यदि मलकपुर चीनी म...