रुडकी, नवम्बर 28 -- नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को मलकपुर चुंगी क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीम ने 10 दुकानदारों का चालान करते हुए उनका सामान जब्त किया। वहीं रेहड़ी ठेली वालों में हड़कंप मचा रहा। सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता ने बताया कि नगर निगम टीम द्वारा पिछले कुछ दिनों से लगातार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को मलकपुर चुंगी से लेकर एसडीएम चौक तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कुछ दुकानदार स्थाई रूप से फुटपाथ पर कब्जा करते हुए दुकान सजा रखी थी। इसके चलते कई तरह के दिक्कतें हो रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...