सहारनपुर, नवम्बर 23 -- चिलकाना। थाना चिलकाना क्षेत्र के गांव मलकपुर में रविवार को दुर्लभ प्रजाति का उल्लू मिलने से गांव में उत्सुकता का माहौल बन गया। दुर्लभ पक्षी को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। मलकपुर निवासी मोहम्मद इसरार और मोहम्मद मुकीम ने बताया कि गांव में एक असामान्य स्थिति में वन्य जीव जैसा पक्षी दिखाई दिया, जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना ग्रामीणों और डायल 112 पर दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और उल्लू को सुरक्षित अपने कब्जे में लेकर वन विभाग को इसकी जानकारी दी। दुर्लभ उल्लू के मिलने की खबर क्षेत्र में फैलते ही आसपास के गांवों से भी लोग मलकपुर पहुंचने लगे। ग्रामीणों में इस दुर्लभ जीव को देखने को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...