बागपत, मार्च 7 -- पावर कारपोरेशन के नियम के मुताबिक, बिजली लाइन के खींचने के लिए संबंधित अवर अभियंता काम के मद में स्टोर से केबल, खंभा और ट्रांसफार्मर स्वीकृत करवाता है। लेकिन, कई मामले पकड़े गए जिसमें अवैध लाइनें खींच दी गई। मामला विद्युत वितरण खंड प्रथम कोताना रोड बड़ौत से जुड़े मलकपुर गांव का है। यहां पर कुछ दिनों एक फर्म की ओर से नियम विरूद्ध 500 से अधिक मीटर तक अवैध लाइन खींच दी गई थी। आरोप है कि पहले भी संबंधित ठेकेदार बिजली विभाग के कुछ कर्मचारियों से मिली भगत कर इस तरह कई बार अवैध लाइनें खींच चुका है और मुनाफा के खेल में जिम्मेदार बिजली निगम को चूना लगाते रहे। हैरानी की बात है की शिकायत करने के बाद भी संबंधित अधिकारी ठेकेदारों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। किस चुप धोखा लोगों ने अब अवैध लाइन शिफ्टिंग का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी...