नोएडा, जुलाई 17 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। सूरजपुर स्थित मलकपुर खेल परिसर में तीरंदाजी और भारोत्तोलन में खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए शासन द्वारा दो कोच की नियुक्ति कर दी गई है। इस माह के अंत तक प्रशिक्षण शुरू होने की उम्मीद है। खेल परिसर में सुविधाएं बढ़ाने का काम किया जा रहा है। जिले के खिलाड़ियों को तीरंदाजी और भारोत्तोलन की तैयारी के लिए दिल्ली, हरियाणा और आसपास के जिलों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मलकपुर खेल परिसर में तीरंदाजी के लिए मेरठ निवासी वृशांत और भारोत्तोलन के लिए अंकुर यादव निवासी गोरखपुर को कोच नियुक्त किया गया है। दोनों कोच इसी महीने से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देना शुरू कर देंगे। अधिकारी के मुताबिक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए क्षेत्रीय खेल अधिकारी मेरठ जितेंद्र यादव...