बागपत, सितम्बर 29 -- करनाल में हुई 74वीं अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती क्लस्टर-2025 में मलकपुर निवासी गौरव तोमर पहलवान ने 79 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर अपने गांव और क्षेत्र का मान बढ़ाया। पांच अक्तूबर को गांव में पहुंचने पर पहलवान का स्वागत किया जाएगा। 20 से 24 सितंबर तक हुई इस प्रतियोगिता में गौरव ने क्वार्टर फाइनल में अनुज को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में गौरव ने राजेश भाटी सीआईएसएफ को हराया और फाइनल में रोहित सीआरपीएफ को मात देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। ग्रामीण आसू, कृष्णपाल प्रधान, लीलू प्रधान, यशवीर प्रधान, रणवीर प्रधान, सतवीर सिंह ने बताया कि आगामी 5 अक्तूबर को गौरव को गांव पहुंचने पर स्वागत किया जाएगा। 28बाग1 पदक विजेता गौरव तोमर

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...