अमरोहा, जून 12 -- हसनपुर। तहसील के थाना आदमपुर क्षेत्र के गंगा तटबंध के भीतर स्थित गांव मलकपुर में मंगलवार दोपहर 17 घरों में आग से हुई क्षति का राजस्व विभाग ने आंकलन किया है। अफसरों के मुताबिक कुल तीन लाख रुपये क्षति की रिपोर्ट तैयार की गई है। उधर, पीड़ित किसानों का कहना है कि प्रशासन कम क्षति दर्शा रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक मंगलवार दोपहर लगी आग में भूपाल, नंदराम, जसपाल, प्रेमचंद, मूलचंद, प्रेम, राजपाल, अनिल, आनंद, पवन, नरेश, विनोद, खजान, वीर सिंह, लोकेश, रामौतार, विजयपाल के कच्चे घर, घेर व उनमें रखा अनाज, कपड़े, बर्तन सभी घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया था। छह पशु भी जिंदा जल गए थे। एसडीएम विभा श्रीवास्तव व सीओ दीप कुमार पंत ने मौका मुआयना करते हुए क्षति की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे। बताया जा रहा है कि प्रशासन द्वारा अग्निकांड...