नई दिल्ली, जनवरी 4 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी के सांसद के रूप में देश भर से आए खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए 72वीं नेशनल सीनियर वॉलीबाल चैंपियनशिप का वर्चुअल शुभारंभ किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने न केवल खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया, बल्कि काशी की मेहमाननवाजी, खेल संस्कृति और आधुनिक होते भारत के स्पोर्ट्स विजन को विस्तार से साझा किया। प्रधानमंत्री ने देश भर से आए वॉलीबाल खिलाड़ियों, कोच और टीम के अन्य सदस्यों से कहा कि बनारस में आए हैं तो क्या-क्या जरूर खाएं, कहां जरूर जाएं और किन चीजों का आनंद जरूर लें। कहा कि बनारस में इस समय अच्छी ठंड पड़ती है। इस मौसम में एक से बढ़कर एक खाने की चीजें भी मिलती हैं। समय मिले तो मलइयो का भी आनंद उठाइएगा। बाबा विश्वनाथ का दर्शन, गंगा जी में बोटिंग का अनुभव भी अपने साथ जरूर लेकर जाइएगा। प्रधानमंत...