मधुबनी, जुलाई 10 -- रहिका । प्रखंड के मलंगिया पंचायत में पंचायत समिति सदस्य पद का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। प्रखंड निर्वाचन अधिकारी सह बीडीओ ने बताया कि 48 प्रतिशत के करीब मतदान हुआ इस। सुबह में मतदान धीमी गति से हुई। बारह बजे तक करीब 25 प्रतिशत मतदान हुआ था। हालांकि विरोधी दलों के द्वारा बंद करने के आंदोलन का मतदान पर असर कम दिखाई। सात मतदान केन्द्र पर मतदाताओं ने मतदान किया। बीडीओ ने बताया कि मतदान अपराह्न पांच बजे तक हुई। पंचायत समिति सदस्य पद के लिए दो प्रत्याशी चुनावी मैदान में आमने सामने हैं। शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में मतगणना शुरू किया जाएगा।ककरौल उतरी पंचायत में पंचायत समिति सदस्य पद के उम्मीदवार निर्विरोध हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...