नई दिल्ली, जुलाई 5 -- उदयपुर शहर शुक्रवार रात उस वक्त दहल उठा, जब 55 वर्षीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अंजुबाला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मौत से ठीक पहले महिला ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों पर मानसिक प्रताड़ना और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। वीडियो में अंजुबाला ने कहा कि उससे डेढ़ लाख रुपए की मांग की जा रही थी और जब उसने रकम नहीं दी, तो नौकरी से हटाने की धमकी दी गई। महिला ने वीडियो में खुद को प्रताड़ित किए जाने का जिक्र करते हुए आत्महत्या को मजबूरी बताया। यह चौंकाने वाली घटना उदयपुर के धानमंडी थाना क्षेत्र स्थित देहलीगेट हनुमान मंदिर के पास हुई। जहां शुक्रवार रात करीब 10 बजे अंजुबाला ने जहर खाकर बेटे को फोन किया और अपनी हालत बताई। अफसरों की करतूत वीडियो में बेनकाब सुसाइड से पहले बन...