गाजीपुर, अगस्त 19 -- बहादुरगंज। नगर क्षेत्र में चेहल्लुम रविवार देर रात अकीदत और परंपरा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर इस्लाम धर्मावलंबियों ने अपने-अपने घरों पर फातिहा पढ़ी और श्रद्धा के साथ इमाम हुसैन की शहादत को याद किया। रात्रि में मुस्तफा खान के नेतृत्व में ताजिया जुलूस निकाला गया, जो चौक से चलकर पुलिस चौकी के सामने रुका। जुलूस के दौरान श्रद्धालु या अली, या हुसैन के नारे लगाते रहे। बाहर से आई दर्जनों अंजुमनों ने नोहा और मर्सिया पढ़े। मोहम्मद अली खान की देखरेख में मर्सिया प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें अंजुमन अब्बासिया अलीनगर (मऊ) को पहला, अंजुमन रिजवानिया पहेतिया (गाजीपुर) को दूसरा और अंजुमन हुसैनिया कस्बा घोसी (मऊ) को तीसरा स्थान मिला। जुलूस के दौरान युवाओं ने अखाड़े में लकड़ी, बनेठी, आग पर चलना, बाना आदि पारंपरिक औजारों से कला प्रदर्शन क...