नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में मंगलवार देर रात एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों के पैरों में कई फ्रैक्चर आए हैं। पुलिस ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। कारसवार आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस उपायुक्त दराडे शरद भास्कर ने बताया कि घायलों की पहचान 21 वर्षीय मोहम्मद सूफियान और 22 वर्षीय मोहम्मद आजम के रूप में हुई है। पुलिस कार के पंजीकरण नंबर और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी की पहचान करने में जुटी है। फिलहाल, कार और बाइक जब्त कर ली गई हैं। हादसा मंगलवार रात करीब 12:34 बजे मेहता चौक लाल बत्ती के पास स्थित भारत पेट्रोल पंप के पास हुआ। सूचना मिलने के बाद पुलिस और मोबाइल क्राइम टीम...