नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- Mercedes-Benz: जर्मन लग्जरी कार ब्रांड मर्सिडीज-बेंज ने भारत में अपनी पूरी पैसेंजर कार रेंज की कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। कंपनी के अनुसार, 1 जनवरी 2026 से सभी मॉडल महंगे हो जाएंगे। बता दें कि कीमतों में 2 पर्सेंट तक की बढ़ोतरी लागू होगी। यह कदम ऐसे समय में आया है जब कुछ दिन पहले ही BMW ने भी इसी तरह कीमत बढ़ाने के संकेत दिए थे। लगातार कमजोर हो रहे भारतीय रुपये और यूरो के मुकाबले बढ़ते अंतर ने दोनों कंपनियों पर दबाव बढ़ा दिया है।क्या है कीमतों में बढ़ोतरी की वजह मर्सिडीज का कहना है कि Euro-INR एक्सचेंज रेट इस साल ज्यादातर समय 100 रुपये से ऊपर रहा। इसी वजह से कंपनी की लागत बढ़ गई है जिसका असर कीमतों पर डालना जरूरी हो गया। यही नहीं, मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने यह भी साफ कर दिया है कि अगर रुपये में मजबूती जल्द नहीं...