पटना, अक्टूबर 3 -- पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को मर्यादा में रहना चाहिए। पत्रकारों से बातचीत में तेज प्रताप ने कहा कि कौन राम और कौन लक्ष्मण है, यह उन्हें समझना चाहिए। तेजस्वी को मर्यादा देखते हुए बड़े भाई का सम्मान करना चाहिए। वे छोटे भाई हैं। अपनी बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल करें। तेजप्रताप ने कहा कि हो सकता है कि जयचंद के कहने पर तेजस्वी इस तरह का बयान दे रहे हैं। कहा कि हम जनता के लिए समर्पित हैं। खुद को जनता की सेवा में लगा दिए हैं। एक सवाल के जवाब में तेजप्रताप ने कहा कि आज रावण कोई व्यक्ति नहीं बल्कि लोगों की सोच में रावण बसा हुआ है। सोच बदलने से ही रावण का खात्मा होगा। तेजप्रताप ने कहा कि आजादी की लड़ाई में आरएसएस का कोई योगदान नहीं है। महात्मा गांधी के साथ आरएसएस ने क्या किया, यह ...