नई दिल्ली, फरवरी 28 -- शुक्रवार को बिहार विधानमंडल के बजट सत्र की शरुआत हुई। जैसी कि आशंका थी, विपक्षी दलों सदन के बाहर और भीतर दोनों जगह शोर शराबा किया। इस पर विधानसभा के स्पीकर नंद किशोर यादव ने विपक्षी दल राजद के विधायक भाई वीरेंद्र को डांट दिया। कहा कि आपका तरीका सही नहीं है, मर्यादा में रहिए। सदन के संचालन में सहयोग करना आपका भी दायिक्तव है। दरअसल राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भी विपक्षी सदस्य शोर गुल मचाते रहे। राज्यपाल ने कई बार टोका और कहा कि आप लोगों का प्रोटेस्ट हो गया है अब शांति से बैठ जाएं। कई सदस्य अपने अपने आसन पर बैठ गए लेकिन बीच बीच में सरकार विरोधी नारे लगाते रहे। जब सत्र का दूसरा चरण शुरू हुआ तो स्पीकर के आसन पर बैठते ही राजद विधायक भाई वीरेंद्र खड़े हो गए। नंद किशोर यादव ने उन्हें बैठने को कहा लेकिन वे लगातार बोलते रहे।...