कौशाम्बी, सितम्बर 24 -- अजुहा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत अजुहा वार्ड 12 नया नगर के लाई मंडी में चल रही श्रीराम कथा वृंदावन धाम मथुरा से पधारी वैष्णवी किशोरी ने कहा कि मर्यादा में जीवन जीना है तो रामचरित मानस को आत्मसात करिए। कहा कि श्रीराम कथा हमें मर्यादा में रहना सिखाती है। यह मानव का सही मार्गदर्शन भी करती है। प्रवचन के दौरान वैष्णवी किशोरी ने कहा कि हमें अपने दाम्पत्य जीवन में गंभीर होना चाहिए। पति-पत्नी, भाई-बहन, भाई-भाई का प्रेम, पिता-पुत्र, सास-बहू सभी को अपनी मर्यादा में रहना चाहिए। कथा के आयोजक गया प्रसाद अग्रहरि, मोनी अग्रहरि, ननका सोनी, गोलू अग्रहरि, दुर्गा प्रसाद अग्रहरि सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...