फतेहपुर, फरवरी 1 -- जहानाबाद,संवाददाता। मोहल्ला दारागंज के प्राचीन आशादेवी मंदिर में आयोजित 51 कुंडीय महामृत्युंजय गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन आचार्यो के वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ यजमानों ने यज्ञ वेदियों में आहुतियां डालकर देव आह्वाहन किया। आहुतियां पड़ते ही धूप व हवन सामग्री की खुशबू से सारा वातावरण महक उठा। शुक्रवार की सुबह शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे विद्वान आचार्य कौशल किशोर व उनकी टोली ने संगीत ध्वनि के बीच महामृत्युंजय व गायत्री मंत्र का जापकर देवआवाहन के साथ ही यजमानों द्वारा 51 यज्ञ यज्ञवेदियो में आहुतियां डालकर देव आह्वाहन किया। आचार्य व उनकी टोली ने संगीत धुन के बीच ज्ञान व भक्तिमयी मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम कथा के आदर्शो को अपनाना ही सच्ची भक्ति और उनके आदर्शो से देश व समाज को समुन्नति की राह पर बढ़ाया जा सकता है। कार्यक्रम ...