भागलपुर, दिसम्बर 22 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्री राम कथा आयोजन समिति की ओर से गोशाला परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्री राम कथा एवं रामलीला के दूसरे दिन रविवार को प्रभु श्री राम की दिव्य गाथा का भावपूर्ण मंचन किया गया। कथावाचक पंडित रविशंकर ठाकुर ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जीवन पुरुषार्थ, साहस और वीरता का प्रतीक है। उनका संपूर्ण जीवन सत्य, प्रेम, करुणा और मर्यादा के मार्ग पर चलकर लोक कल्याण का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि जहां संत हैं, वहां अनंत है और संतों के दुःख से स्वयं भगवान भी द्रवित हो जाते हैं। वहीं, कथा के उपरांत श्वेता सुमन द्वारा लिखित व निर्देशित श्री रामलीला के दूसरे दिन प्रभु राम के मानव अवतार के उद्देश्य, नैतिक जीवन और आदर्शों को मंचित किया गया। अधर्म के विनाश और धर्म की स्थापना के लिए मर्यादा पालन ...