अलीगढ़, सितम्बर 23 -- मर्यादा पुरुषोत्तम की लीलाओं से 'राममय कस्बे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व एसपी सिटी ने संभाली सुरक्षा व्यवस्थाओं की कमान, छावनी में तब्दील रहा चंडौस चण्डौस, संवाददाता। सोमवार को कस्बे की गलियां जय श्रीराम के गगनभेदी जयकारों से गूंज उठीं। श्रीराम बारात की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसने पूरे नगर को भक्तिमय बना दिया। कस्बा में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीराम की आरती उतारी और फूल बरसाकर बारात का स्वागत किया। राम बारात में निकली आकर्षक झांकियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और गुरु विश्वामित्र की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। साथ ही पौराणिक प्रसंगों पर आधारित झांकियों को देखकर लोग भाव-विभोर हो उठे। यात्रा मार्ग पर भजन-कीर्तन, प्रसाद वितरण और स्वागत द्वारों की श्रृंखला ने माहौल को और अ...