भदोही, दिसम्बर 14 -- भदोही, संवाददता।शहर के हरियांव स्थित श्री इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कालेज में नौ दिनी श्रीराम कथा का शुभारंभ रविवार से हुआ। पहले ही दिन आधी आबादी की संख्या ज्यादा नजर आई। श्री सनातन परिवार संस्था द्वारा की ओर से उक्त आयोजन किया जा रहा है। कथा मर्मज्ञ शिवानंद भाई ने कहा कि प्रभु श्रीराम जी का जीवन अनुकरणीय है। एक तरफ जहां लोग सत्ता और धन के लिए परिवार में ही शत्रु बने हैं। वहीं, दूसरी और मर्यादा और पिता के वचनों के लिए प्रभु श्रीराम ने सिंहासन को त्याग दिया था। महिलाओं से बच्चों को श्रीराम की तरह बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर मड़ियांहू विधायक डा. आरके पटेल, भदोही विधायक जाहिद बेग, जिपं अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, भाजपा काशी प्रांत मंत्री आशीष सिंह बघेल, पूर्व चेयरमैन अशोक जायसवाल, दिलीप जायसवाल, राकेश उर्फ पप्पू त...