मऊ, मई 17 -- मऊ। मधुबन तहसील क्षेत्र अंतर्गत फतहपुर मंडाव ब्लाक क्षेत्र के करीब 15 गांवों के किसानों को बेहतर सुविधा मिल सके, इसी उद्देश्य से मर्यादपुर में 1980 में साधन सहकारी भवन स्थापित किया गया था। यहां से किसानों को सस्ते दाम पर खाद और बीज उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन देखरेख के अभाव में समय बीतने के साथ यह सहकारी भवन काफी जर्जर अवस्था में पहुंच गया है। अब हालात ऐसे हो गए हैं कि लोग उस भवन के समीप जाने से डरते हैं। गोदाम में उतरने वाले खाद और बीज के भी खराब होने का खतरा अलग से बना रहता है। सबसे ज्यादा दिक्कत बरसात के दिनों में होती है। क्षेत्रीय लोगों ने उक्त जर्जर भवन को धराशाई कर नया भवन बनाने की मांग की है। शुक्रवार को 'हिन्दुस्तान टीम किसानों की इस बड़ी समस्या से जुड़े मामले की पड़ताल करने मर्यादपुर स्थित सहकारी समिति भवन के परिसर में...