बलिया, दिसम्बर 28 -- भीमपुरा। रामकरण इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित स्व.रामसागर सिंह स्मृति टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन रविवार का मैच किड़िहरापुर व मर्यादपुर के बीच खेला गया। इसमें मर्यादपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन के दम पर 17 रन से किड़िहरापुर की टीम को हराकर अगले मुकाबले में प्रवेश किया। शुभारंभ ज्ञान कुंज एकेडमी के प्रबंधक देवेन्द्र सिंह ने फीता काटकर किया। टॉस जीतकर किड़िहरापुर की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। लिहाजा बल्लेबाजी करते हुए मर्यादपुर की टीम ने निर्धारित दस ओवर के मैच में छह विकेट खोकर वेद कुमार के 50 रनों के सहयोग से 140 रन का ही लक्ष्य रखा। जवाब में खेलने उतरी किड़िहरापुर की टीम ने निर्धारित ओवर में छह विकेट खोकर 123 पर ही सिमट गई। इस तरह से मर्यादपुर की टीम ने 17रन से जीत दर्ज कर अगले मुकाबले क...