मुंबई, फरवरी 7 -- शिवसेना (यूबीटी) के कई कार्यकताओं के शिंदे सेना में शामिल होने की खबरों के बीच, यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे शुक्रवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और भारतीय जनता पार्टी पर भड़क उठे। उन्होंने एकनाथ शिंदे को ईडी, सीबीआई जैसे संस्थानों को किनारे रखकर उनसे सीधा मुकाबला करने की चुनौती दे दी है। इससे पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि आज सुबह शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस के लगभग 80 कार्यकर्ता शिवसेना (एकनाथ शिंदे) में शामिल हो गए हैं। इन खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, "अगर आप 'मर्द की औलाद' हैं तो ईडी, सीबीआई, आयकर और पुलिस को किनारे रख कर सीधा मुकाबला करिए। हम आपको दिखाएंगे कि असली शिवसेना कौन है।...