नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद धनश्री वर्मा पर लोग कई तरह के लांछन लगाकर ट्रोल करते रहे हैं। वह रिऐलिटी शो राइज ऐंड फॉल का हिस्सा हैं। इस शो में उनकी साथी कंटेस्टेंट अहाना कुमरा ने कुछ ऐसा कहा कि धनश्री रो पड़ीं। शो की क्लिप्स वायरल हैं जिसमें आकृति नेगी बताती हैं कि अहाना ने धनश्री पर पर्सनल कमेंट्स किए हैं। धनश्री बोलती हैं कि गुजरीं बातों को भूलकर आगे बढ़ने में हिम्मत की जरूरत होती है लेकिन लोग यहां लिमिट क्रॉस कर रहे हैं।हर्ट हुईं धनश्री धनश्री को पता चलता है कि अहाना ने उनके पास्ट के बारे में कमेंट किया था। साथ ही कहा था कि वह मर्दों से चिपकती हैं। इस पर धनश्री बोलती हैं, 'मैं बहुत निराश हूं। जब अहाना पेंटहाउस में थीं, मुझे पता लगा कि उन्होंने मेरे बारे में कुछ बोला और मुझे इसका बुरा लगा। मैं उस दिन बह...