नई दिल्ली, जनवरी 30 -- किसी व्यक्ति के जूते उसके व्यक्तित्व, सोच, स्टाइल, और जीवनशैली के बारे में कुछ बताते हैं। यही वजह है कि इन्हें पहनते समय कुछ फैशन नियमों का पालन करना जरूरी हो जाता है। लेकिन आप अगर शादी हो या कोई फैमिली फंक्शन, अपने कपड़ों के मैचिंग जूतों के साथ एक ही तरह के मोजे साथ पहनकर निकल पड़ते हैं तो आप बहुत बड़ी फैशन मिस्टेक कर रहे होते हैं। जी हां, ज्यादातर मर्द इस बात से अनजान रहते हैं कि जूतों की टाइप के अनुसार उनके साथ पहने जाने वाले मोजे भी अलग-अलग तरह के होते हैं। आइए जानते हैं किस तरह के जूतों के साथ मर्दों को किस तरह के मोजे पहनने चाहिए।किस तरह के जूतों के साथ कैसे मोजों पहनने चाहिएनो शो मोजे नो शो मोजे अकसर जूतों के अंदर पहने हुए नजर नहीं आते हैं। इस तरह के मोजों को लो कट, लोफर्स, बोट शूज, स्नीकर्स के साथ पहन सकते ह...