नई दिल्ली, मई 12 -- एक अच्छे और सफल रिश्ते के लिए सिर्फ इमोशनल जुड़ाव होना जरूरी नहीं है बल्कि फिजिकल रिलेशन का भी उतना ही महत्व है। जब दोनों पार्टनर एक दूसरे की फिजिकल नीड्स को समझते हैं और आपस में कॉपरेट करते हैं, तो यकीनन एक रिश्ता और भी मजबूत होता है। लेकिन आज भी सेक्सुअल हेल्थ पर काफी कम बात होती है और खासतौर से लड़कों की सेक्सुअल हेल्थ पर तो ना के बराबर ही जानकारी मिलती है। जबकि दोनों ही पार्टनर एक दूसरे की फिजिकल नीड्स और बिहेवियर को बेहतर समझें इसके लिए उन्हें एक दूसरे की सेक्सुअल हेल्थ से जुड़ी कुछ बातें पता होनी चाहिए। आज हम महिलाओं के लिए उनके मेल पार्टनर की इंटीमेट हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही कुछ दिलचस्प जानकारियां लाए हैं, जो उनकी फिजिकल लाइफ को बेहतर बनाने में मदद करेंगी।जरूरी नहीं हर वक्त मूड में रहें आपके पार्टनर कुछ महिलाओं को ...